यूपी गाजीपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलोक बलवंत पुत्र जंग बहादुर बलवंत को गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस दौरान पीड़ित द्वारा शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह को इस घटना की जानकारी देने की बावजूद भी अपने कार्यों से लापरवाही करते हुए , उसकी मारपीट व खरोच लगने का मुकदमा दर्ज किया था। तत्पश्चात इसी मामले को गंभीरता पूर्वक एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने लेते हुए , पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने का निर्देश दिया । जिसपर प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने शहर कोतवाल से वार्ता किया , तो गोली लगने के मामले को लेकर मामूली मारपीट व चोट आने की जानकारी दिया । जिस पर बीते रविवार के दिन (एम.एल.सी.) विशाल सिंह "चंचल" के जनता दर्शन में पीड़ित द्वारा इस मामले को अवगत कराया । तत्पश्चात घटना के संज्ञान लेते हुए , तत्काल शहर कोतवाल सहित सीओ को बुलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा शहर कोतवाल टीवी सिंह को अस्पताल में इलाज करने को कहा । लेकिन कहने के बावजूद भी शहर कोतवाल इस मामले पर खरा नहीं उतर पाए । एम एल सी प्रतिनिधि द्वारा फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें बेड दिलाया तथा ऑपरेशन के बाद गोली निकाला गया । इसी मामले पर नाराज एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर शहर कोतवाल सहित चौकी प्रभारी द्वारा गंभीर लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए , कार्रवाई करने को कहा । जिस पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज दिन सोमवार को शाम में तत्काल शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह सहित चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। सुजीत सिंह डिस्टिक इंचार्ज गाजीपुर 151164525
बाईट - ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ।
2023091822192240443556.mp4
20230918222245532602151.mp4

