उत्तराखंड रुद्रपुर । पोषण माह मिशन के अंतर्गत 1 से 30 सितंबर तक मनाये जा रहे पोषण माह के अंतर्गत सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय फौजी मटकोटा में खेल प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पोषण अभियान मोटे अनाज और स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित आदि विषयों पर पोस्टर बनाएं वहीं ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन की क्षेत्र समन्वयक सुनीता गोस्वामी और अनुज सिन्हा ने छात्रों को पोषण का महत्व बताते हुए कुपोषण दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज का सेवन करने के प्रति जागरूक किया उन्होंने छात्रों को बताया कि हमारे स्थानीय मोटे अनाज में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व होते हैं इनके सेवन से एनीमिया और कुपोषण से लड़ा जा सकता है। जंक फूड और बाहर के खाने से बचना चाहिए पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोशनी, द्वितीय स्थान वर्षा एवं विनीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता द्वितीय स्थान कशिश एवं तृतीय स्थान कीर्ति ने प्राप्त किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय से प्रथम स्थान विधि, द्वितीय स्थान अमनदीप कौर तथा तृतीय स्थान खुशी ने प्राप्त किया।
वहीं दूसरी ओर सुनीता गोस्वामी ने विद्यालय की सभी छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों में एनीमिया की कमी होने के कारण,लक्षण व हम उसे कैसे पहचान व बच सकते हैं उसके बारे में छात्राओं को पूरी जानकारी दी प्रोटीन युक्त चीज़ें जैसे दाल( मूंग, मसूर दाल) मेथी, तिल और धनिया जैसे बीज एनीमिया के रोगियों के लिए काफी सहायक होते हैं। क्योंकि ये आयरन और महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। एनिमिया की समस्या में आप अनार, आंवला, संतरा, अंजीर, सेब जैसे फलों और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय की प्रधानाचार्य अरुण कुमार जी ने ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा की समय-समय पर आकर विद्यालय की छात्राओं जानकारी दी जाती है व कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिससे छात्रों का मनोबल और बढ़ता है लड़कियों को साफ सफाई के बारे में बताया जाता है खानपान के सही तरीके बताए जाते हैं और अनुशासन में भी महत्वपूर्ण योगदान ब्रिटानिया द्वारा दिया जाता है उन्होंने अपने विद्यालय के लिए ब्रिटानिया को लाभप्रद बताया।
शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045804
