हिमाचल प्रदेश शिमला। आपको बताते चले कोटखाई के कोकुनाला के पास में बाइक और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत दोनों लोग बिहारी मूल के बताए जा रहे हैं। बता दे की कोटखाई के कोकुनाला पैट्रोल पंप के नजदीक एक टाटायोधा पिकअप नं HP 64B-2408जिसे प्रदीप चालक चला रहा था तथा कोटखाई की तरह से एक मोटरसाइकिल HP 52-5181 जिसे रमेश ठाकुर पुत्र राम सागर ठाकुर चला रहा था। और पिछली सीट पर संजय शर्मा बैठा था।
जो गाडी नं HP 64- 2408से टकराव हुआ इसके बाद उन्हें गहरी छोटे आई इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से और पुलिस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल कोटखाई में इलाज के लिए लाया गया है जिन्हें डाक्टर ने मृत घोषित किया। बता दे की कोटखाई पुलिस सभी लोगों से यही अपील करती है कि गाड़ी हमेशा धीरे चलाएं और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। जुब्बल से थाना इंचार्ज विनीत चौहान की रिपोर्ट 151168319

