यूपी के प्रतापगढ़ से खबर है जहा सर्पदंश से दो मासूम भाईयो की मौत हो गई है,ताजा मामला लालगंज कोतवाली के धधुआ गाजन गांव की है जहा सांप काटने से दो मासूम भाईयो की मौत हो गई,घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है,वही घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भी भारी भीड़ जमा है,वही बताया जा रहा है की अगम यादव उम्र 9 वर्ष और अर्णव यादव 7 वर्ष सो रहे थे,तभी घर की चारपाई पर सांप ने चढ़ कर दोनो मासूम भाईयो को काट लिया,जिसके बाद दोनो भाईयो की मौत हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया,वही रोजगार के सिलसिले से पिता और बाबा गैर राज्य रहते है,उनके आने के बाद दोनो का अंतिम संस्कार किया जाएगा,वही दिन दहला देने वाली घटना से गांव के सभी ग्रामीणों की आखें नम है। विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ 151019049
बाइट --- राम सूरत सोनकर (सीओ लालगंज )

20230918091349298244442.mp4
20230918091356100174221.mp4
20230918091401294343630.mp4