मध्य प्रदेश उज्जैन। बड़नगर में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ग्रामीण व बडनगर चामला नदी का रूद्र रूप देखा जा रहा, आज तक के इतिहास में इतना पानी बड़नगर में नहीं गिरा। आधा बड़नगर जलमग्न हो गया। शहरी क्षेत्र डूब गए, कई गांव जल मग्न हो गए, लोगों को रेस्क्यू कर निकालने का कार्य जारी है। कई लोगों के घर डूब गए और भारी नुकसान भी हुआ। एसडीएम शिवानी तरेटिया व तहसीलदार माला राय लगातार 24 घंटे से स्थिति को सामान्य करने में लगे हुए, रात्रि में एनडीआरएफ की टीम व युवा पार्षद यादवेंद्र यादव और नगर के कुछ लोगों की सहायता से फंसे हुए, लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, जहां लोग बचने की आस छोड़ चुके थे, वहां भी रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक उन्हें निकाला गया। आपको बता दें कि यह पहली बार है, जब ऐसी स्थिति निर्मित हुई बड़नगर के ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो लखेसरा, दोतरडी, पचोली, दक्षिण में सेमलिया सहित कई अनेक गांवों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित है, वही ग्राम नरसिंगा में नागदा इंदौर मार्ग पर फंसे लोगों की मदद ग्रामीणों ने कि उनके रहना वह भोजन की व्यवस्था की गई, अब देखना ही होगा कि सरकार इस स्थिति से कैसे निपटती है और आमजन का हुआ भारी भरकम नुकसान की पूर्ति कर पाती है या नहीं, बड़नगर एसडीएम शिवानी तारतीय तहसीलदार माला राय एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार और समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को बड़नगर की और आस-पास के क्षेत्र जनता जनार्दन ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। ऐसे में एक बड़नगर के भाजपा पार्षद यादवेंद्र यादव भी ऐसे जनप्रतिनिधि दिखाई दिए जिन्होंने रात भर अपनी जान की परवाह ने करते हुए फंसे हुए लोगों को निकालने का काम किया जो काबिले तारीफ है। राकेश सेन डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल उज्जैन 151159343
20230917190731647377680.mp4
20230917190835885186488.mp4
20230917190913673852446.mp4
2023091719100776772412.mp4
20230917191030812327640.mp4
20230917191138142242317.mp4