मध्य प्रदेश उज्जैन। अधिक बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बड़नगर क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में ना तो नाव पहुंच सकती है और ना कोई अन्य साधन, इसी को देखते हुए कलेक्टर ने रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का हेलिकॉप्टर मंगाया। बड़नगर क्षेत्र का सेमलिया गांव जल भराव के कारण टापू बन गया और यहां 5 किलोमीटर तक पहुंचने का कोई साधन नहीं है, क्योंकि आस-पास नदी है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सूचना मिली कि यहां पर एक गर्भवती स्त्री और एक अन्य ग्रामीण फंसा हुआ है। गर्भवती स्त्री की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने एयरफोर्स से तत्काल हेलिकॉप्टर मंगवाया। कुछ घंटे में हेलिकॉप्टर पहुंचा और यहां से गर्भवती महिला तथा एक अन्य ग्रामीण को रेस्क्यू किया। अभी तक उज्जैन में ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी थी कि रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर मंगवाना पड़ा। एसडीआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों से काम चल जाता था लेकिन ग्राम सेमलिया टापू बन गया, इसी के चलते हेलिकॉप्टर मंगवाना पड़ा। राकेश सेन डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल उज्जैन 151159343

20230917183537310834818.mp4
2023091718355840168378.mp4
20230917183627997170652.mp4