EPaper SignIn

मैच खेलते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
  • 151166686 - LAIK AFTAB 0



यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी फील्ड मे क्रिकेट मैच खेलते वक्त विद्युत तार की करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत हो गई। गोलू यादव 25 वर्ष पुत्र कांत यादव हडियाडी चौबेपुर के निवासी थे मैच खेलते वक्त गेंद उड़कर साधन सहकारी समिति के छत पर चली गई वह सहकारी समिति के छत पर गेंद लेने गया और उसे छत पर 11000 वोल्ट की लाइन गई हुई थी उसी से वह टच होकर उसी में चिपक गया कुछ समय बीत जाने के कारण जब छत से नहीं आया तो उसके साथियों ने जाकर देखा तो बिजली के तार में चिपका हुआ था। किसी तरह से उसके साथियों ने छत से नीचे उतारा उसको दीर्घायु हॉस्पिटल लेकर गए।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था उसके बड़े भाई ट्रक चलाते थे। फील्ड के आसपास के लोगों ने बताया कि इस 11000 वोल्ट के तार के बारे में बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन बिजली विभाग के लापरवाहियों के कारण लोग हादसे का शिकार होते जा रहे हैं। यह तार साधन सहकारी समिति के छत से बिल्कुल सटा हुआ है। जिससे आए दिन कितने बेजुबान पक्षी हादसे का शिकार हो जाते हैं। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686

 


Subscriber

172227

No. of Visitors

FastMail

भोपालः - मध्य प्रदेश में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी में आई कमी, टिकट देने से कतराते हैं सियासी दल     नई दिल्ली - वामपंथी संगठन नहीं दिखा सके दम, कुछ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट     मुजफ्फरपुर - दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, शराब पीने से जान जाने की जताई जा रही आशंका     अयोध्या - रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयार‍ियां तेज, गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा, भक्‍तों के ल‍िए खास इंतजाम     एटा - यूपी के लिए अच्छी खबर, बिजली का उत्पादन शुरू, 100 मेगावाट बिजली नोएडा ग्रिड को भेजी