यूपी मिर्जापुर। एक्सिस बैंक के पास गार्ड की हत्या कर कैश लूट मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुक्रवार रात एक और संदिग्ध का फोटो जारी करने का दांव पुलिस को उल्टा पड़ गया। शनिवार को फोटो वाला संदिग्ध युवक अपने पिता के साथ सीओ सदर के कार्यालय पहुंच गया। पुलिस की पूछताछ मेें उसने बताया कि वह घटना के समय बैंक में नया कार्ड बनवाने गया था। इससे पहले भी पुलिस ने बाइक सवार चार लुटेरों में से एक का फोटो वायरल किया जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। तमाम प्रयासों के बाद भी कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के पास गार्ड की हत्या कर कैश लूट मामले में पुलिस अभी तक किसी बदमाश या उनके मददगार तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी है। पुुलिस को छानबीन में कैश बाक्स लेकर भागने वाले आरोपी का फोटो मिला। उसे वायरल किया गया, पर उसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अपराधियों की जानकारी देने वाले को एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार की ओर से एक लाख के इनाम की घोषणा की गई। इस बीच शुक्रवार की रात को एक और फोटो जारी की गई।
बैंक में कार्ड बदलवाने आया था शख्स
