EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

तहसीलदार ने अवैध बताकर मंदिर तुड़वाया, ग्रामीणों में आक्रोश
  • 151171416 - AKANKSHA DUBEY 0 0
    17 Sep 2023 14:56 PM



बरखेड़ा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव उमरिया स्थित मंदिर को अवैध बताकर तहसीलदार ने तुड़वा दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि साजिशन मंदिर तुड़वाया गया है। मंदिर को पुन: उसी जगह पर बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आपस में चंदा करके मंदिर का निर्माण कराया था।गांव उमरिया के रामकुमार ने दो वर्ष पूर्व गांव से लगभग 200 मीटर दूर पिपरिया रोड पर जमीन खरीदी थी। इसके बाद यह जमीन गांव वालों को वहां मंदिर निर्माण कराने के लिए दान में दे दी। ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर मंदिर का निर्माण कराकर वहां शिवलिंग की स्थापना करा दी। दो दिन पूर्व मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया। इसकी ग्रामीणों ने थाने में शिकायत की थी।

 


शनिवार को थाने से रामकुमार के पास सुबह लगभग सात बजे फोन आया। उन्हें थाने बुलाया गया। कहा गया कि राजस्व विभाग की टीम मंदिर की जमीन के संबंध में कुछ बात करना चाह रही है। रामकुमार अपनी पत्नी अनीता देवी को लेेकर थाने पहुंचे। इसी दौरान मौके पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ गांव पहुंच गई और मंदिर के निर्माण को अवैध बताते हुए जेसीबी से गिरा दिया। ग्रामीणों में इसे लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि जमीन का बैनामा कराया गया है। वह रामकुमार की पत्नी अनीता के नाम है।
---------------
चुनावी रंजिश में मंदिर गिरवाने का आरोप
आरोप है कि मंदिर के पास में ही एक युवक का खेत है। पानी के निकास को लेकर विवाद है। एक पक्ष प्रधान का विरोधी है, इसलिए युवक से तहरीर दिलवाकर उसे अवैध बता दिया गया और मंदिर को गिरा दिया गया, जबकि जमीन मालिक बैनामा दिखा रहा है।

 

---------
मंदिर से शिवलिंग चोरी होना भी साजिश
मंदिर निर्माण के बाद यहां पर शिवलिंग की स्थापना कराई गई थी। सावन माह में यहां पर आकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया था। दो दिन पूर्व मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया। ग्रामीण इसे भी पूरी तरह से साजिश मान रहे हैं। उनका कहना है साजिश के तहत शिवलिंग को चोरी किया गया है। वरना कोई शिवलिंग को चोरी क्यों करेगा।
---------------
वर्जन:
जमीन पर कोई भी मंदिर नहीं था। ग्रामीण ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण तुड़वा दिया गया। - रमेश चंद्र, नायब तहसीलदार



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail