EPaper SignIn

मनचलों के खौफ में बेटियां: तेजाब हमले तो किसी ने दी उठवाने की धमकी, दहशत में कॉलेज जाना-घर से निकलना छोड़ा
  • 151171416 - AKANKSHA DUBEY 0



मेरठ के कंकरखेड़ा में मनचले के डर से युवती ने स्कूल व घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है। आरोपी युवक छात्रा पर शादी का दबाव दे रहा है और मना करने पर उसने तेजाब डालने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आठ महीने पूर्व भी पुलिस से शिकायत की थी। शनिवार को पीड़ित छात्रा ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना क्षेत्र की रोहटा रोड की एक कालोनी निवासी युवती ने शनिवार को एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि वह हाईवे स्थित एक कॉलेज की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाला युवक उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ और अभद्रता करता है। पूर्व में भी छात्रा के परिजनों ने युवक के परिजनों को घटना से अवगत कराया था लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इस कारण छात्रा का कॉलेज जाना भी छूट गया है। कुछ दिन पूर्व वह सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी, जहां आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए शादी करने की बात कही। मना करने पर आरोपी ने जबरन उठा ले जाकर शादी करने और शादी नहीं करने पर तेजाब डालने की धमकी भी दी। छात्रा ने एसएसपी को बताया कि आठ महीने पूर्व भी आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की थी, जिसकी शिकायत थाना पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा मनचले की धमकी से दहशत में आ गई है। पीड़िता ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है। शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस के मुताबिक समसपुर गांव की रहने वाली छात्रा ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से उसे रास्ते से उठाकर ले जाने की धमकी दे रहा था। इस बात का विरोध करने पर आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने छात्रा के घर में घुसकर उसके परिवार की पिटाई कर दी। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते पीड़िता का परिवार दहशत में है। एसएसपी दफ्तर में शिकायत सुन रहे सीओ ने फलावदा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। 


Subscriber

172227

No. of Visitors

FastMail

भोपालः - मध्य प्रदेश में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी में आई कमी, टिकट देने से कतराते हैं सियासी दल     नई दिल्ली - वामपंथी संगठन नहीं दिखा सके दम, कुछ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट     मुजफ्फरपुर - दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, शराब पीने से जान जाने की जताई जा रही आशंका     अयोध्या - रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयार‍ियां तेज, गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा, भक्‍तों के ल‍िए खास इंतजाम     एटा - यूपी के लिए अच्छी खबर, बिजली का उत्पादन शुरू, 100 मेगावाट बिजली नोएडा ग्रिड को भेजी