यूपी बस्ती। बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहां सरकार जनता की हर समस्या का निदान करने हेतु समाधान दिवस के रूप में आयोजन कर हर समस्या का निस्तारण कर अपनी छबि बनाने में लगी है। वहीं उसी सरकार के अधीनस्थ कर्मचारी इस योजना को फ्लाप करने में लगे हैं। जहां फरियादी अपनी परेशानी को लेकर अपनी समस्या का निदान करने के लिए तहसील दिवस का इंतजार करता है। पर वहां समस्या सुनने के बजाय अपनी ही समस्या में परेशान हैं।जी हां ऐसा ही एक नजारा बस्ती तहसील दिवस में देखने को मिला जहां कानून गो अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो देखने में मस्त हैं। और उसे न तो अपने से उच्च अधिकारियों का डर है न खौफ। कौशल कुमार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज बस्ती 151150832
20230916200313200770352.mp4
