मध्य प्रदेश उज्जैन। किसानों की समस्या को लेकर नागदा एसडीएम मोहम्मद रियाज को मुख्यमंत्री के नाम से एक आवेदन दिया गया, जो पंडित किसान है। उन्हें किसान का दर्जा दिया जाए, जिससे उन्हें भी सोसाइटी से खाद बीज कम रेट में उपलब्ध हो सके। कार्यालय सेवारामजी की बावड़ी, पाल्या रोड, नागदा जं. जिला उज्जैन (म.प्र.) सेवा में, श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन, भोपालउपरोक्त विषय में निवेदन है कि आगामी सिजन को देखते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक, युरिया, इफको, डी.ए.पी. उपलब्ध करवाया जाए, ताकि किसान परेशान ना हो। रबि सिजन में किसानों को 12 घंटे थ्री फेस बिजली उपलब्ध करवाई जाए और जो ट्रांसफार्मर जल जाते है उन्हें 24 घंटे में किसानों को उपलब्ध करवाया जाए। ट्रांसफार्मर बैंक स्थापित की जाए। ताकि जब भी किसानों को जरुरत पड़े तो आसानी से किसानों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो जाए। वर्तमान में खरीब की फसल में जो नुकसान हुआ, उसका मौका निरक्षण कर आर. बी. 6, 4 के अन्तर्गत मुआवजा राशि तुरन्त दिलवाया जाए और एक माह के अन्दर बीमें का लाभ भी दिवलाया जाए, 15-9-2023 बीमे की जो विसंगतियाँ है, उन्हें दूर किया जाए और सभी किसान पुजारियों को किसानों का दर्जा दिया जाए, ताकि वो भी खाद बीज और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। राकेश सेन डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल उज्जैन 151159343

20230916140700979113487.mp4
20230916140714458173154.mp4
20230916140736125177715.mp4
202309161408159304280.mp4
20230916140902105842616.mp4