उड़द की फसल चौपट हो जाने से किसान मायूस
बुंदेलखंड यूपी जिला ललितपुर थाना मड़ावरा क्षेत्र में 18 दिन से तेज कभी झमाझम बारिश होने से उड़द की फसल चौपट हो गई है। तो लोगों ने फास्ट न्यूज इंडिया को अवगत कराया कि हम लोगों ने लाखों का कर्ज लेकर फसल बोई थी। लेकिन तेज बारिश होने से उड़द की फसल नष्ट हो गई है। तो फिर हम अपने राशन पानी का खर्च कैसे चला पाएंगे और किसान कार्ड व बिजली बिल की पूर्ति कैसे करेंगे तो सरकार से निवेदन यह है कि किसान कार्ड माफ करें और बिजली बिल तो हम अपने परिवार का भरन पोषण कर पाएंगे
मड़ावरा से रिपोर्टर इंचार्ज अमर सिंह की रिपोर्ट

