महाराष्ट्र भंडारा। वार्ड नम्बर 3 जिले में पिछले 5 दिनों से लगातार वर्षा हो रही हैं, जिले की जलवाहिनी वैनगंगा नदी के किनारे बसा गांव रेंगेपार तामसवाडी जँहा बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई हैं, नदी किनारे बसें हुए लोगो को सरपंच बंसी नागपुरे ने सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया हैं, ढापेवाडा एवं संजय सरोवर बाँध के दरवाजे खोले गए हैं जिसमे से 8739 क्यूषेक पानी नदी में छोड़ा गया हैं। वर्त्तमान परिस्थिति में नदी किनारे की फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। इस गांव में पुनर्वासन के लिए जआंदोलन किया गया था किन्तु अभी तक इस मामले को प्रशासन द्वारा सुलज़ाया नहीं गया, और लोगो को खुले आसमान में रहने नौबत पर लाकर खड़ा कर दिया है। अभिभूति राजन मिश्रा एरिया इंचार्ज चैनल वार्ड नम्बर 3 151170661
2023091609151133763848.mp4
