मध्य प्रदेश उन्हेल। नम्बर 8 शुक्रवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मेहफूज अली एवं सरपंच प्रतिनिधि जीवन मालवीय के नेतृत्व में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा अल्प प्रवास के दौरान मंदसौर दौरे पर जाते वक्त नाला स्टैंड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ढोल धमाकों छाप बांधकर भव्य स्वागत किया। एवं उनके निजी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची अभी तक कांग्रेस पार्टी ने जारी नहीं की है श्री वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस दौरान मोदी सरकार संसद में एक देश-एक चुनाव बिल लेकर आ सकती है. संसद का विशेष सत्र बुलाने के कारण कांग्रेस पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी नहीं की क्योंकि सत्र में महिला आरक्षण एवं कई मुद्दे हैं जिनके कारण अभी लिस्ट जारी नहीं की जल्द ही जारी होगी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए आदि मुद्दे पर चर्चा की इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं संजय वाक्तलिया पार्षद अनिल पटेल दिनेश भांनेज कमल सूर्यवंशी तौफीक मुल्तानी अलीम मुद्दीन कुरैशी गणपत लाल परिहार राकेश मालवीय शंकर लाल प्रेम बेडावन भारत सिंह डोडिया आत्माराम मालवीय जयसिंह पंवार सोनू मिर्जा मुन्ना भाई कमानी प्रदीप पाटनी लालू बा शिवलाल सूर्यवंशी जितेन्दं गुजराती तूफान सिंह भुरू शाह मेहबूब शाह गट्टा बेन गुर्जर आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजेंद्र कुमार एरिया इंचार्ज वार्ड नम्बर 8 151171462

2023091514074375011875.mp4
20230915140806335388043.mp4
20230915140859903380150.mp4
20230915140912549772030.mp4
20230915141256155318013.mp4