ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि रेलवे मंडल से चलने वाली 36 ट्रेनों के रद्द होने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 11 से 30 सितंबर तक 36 रेल गाड़िया रद्द रहेंगी, जिनमें से 8 रेल गाड़ियां पंजाब से संबंधित है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर रिपेयरिंग व ट्रैफिक ब्लॉक के कारण यह फैसला लिया गया है। जो 36 रेल गाड़ियां अस्थाई रूप से रद्द होंगी उन्हें काम पूरा होने के बाद बहाल कर दिया जाएगा। फिर से पहले की तरह चलने लगी है।
फिरोजपुर कैंट-छिंदवाड़ा (14624) 11 से 29 सितंबर
छिंदवाड़ा-फिरोजपुर कैंट (14623) 12 से 30 सितंबर
दुर्ग-जम्मूतवी (12549) 22, 26 व 29 सितंबर
दुर्ग-ऊधमपुर (20847) 13, 20 व 27 सितंबर
ऊधमपुर-दुर्ग (20848) 14, 21 व 28 सितंबर
जम्मूतवी-दुर्ग (12550) 14, 21 व 28 सितंबर
कोरबा-अमृतसर (18237) 11 से 28 सितंबर
अमृतसर-कोरबा (18238) 13 से 30 सितंबर
New layer...