राजस्थान अलवर। दक्षिणी अमेरिकी देश सूरीनाम के राजदूत महामहिम अरूण कोमार हार्डियन शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर खैरथल आये। सूरीनाम के राजदूत खैरथल के मातौर रोड़ स्थित महावर भवन में शिक्षाविद स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी "गुरुजी" की 24वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटों और परिवार द्वारा जयपुर के निम्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और डॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किये। सूरीनाम दूतावास से प्रशासन को प्राप्त कार्यक्रम के बाद सूरीनाम के राजदूत के दौरे के लिए खैरथल तिजारा जिला प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली है। जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने इस संबंध में आदेश जारी कर टपूकड़ा, तिजारा और किशनगढ़बास के एसडीएम और तहसीलदार को सूरीनाम के राजदूत के प्रोटोकॉल के लिए दिशा निर्देश दिए थे। राजदूत की यात्रा के दौरान पुलिस की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और चिकित्सा सहित अन्य विभागों को भी दौरे संबंधित दिशा निर्देश जिला कलक्टर द्वारा दिए गए थे।
आयोजक शिक्षाविद स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी "गुरुजी" के बेटों पदमेश शर्मा और मोहन शर्मा ने बताया कि डॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कोई भी व्यक्ति निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद निम्स मेड़िकल कॉलेज और और निम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों से निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, परीक्षण के साथ ही शुगर, बीपी और ईसीजी की जांच भी निःशुल्क करा सकता है। इस अवसर पर निःशुल्क दवा वितरण के साथ ही निम्स द्वारा मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन भी किया जाएगा। डॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन के पीआरओ विष्णु कुमावत ने बताया कि शिविर में निम्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जयपुर से ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतेश मेहता, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शीरी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा कवि और नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक अपनी सेवाएं दिए। बबलू मेहता आरआई खैरथल फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151127410
