EPaper SignIn

हिमाचल: टौणी देवी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: आज टौणी देवी खंड की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बोह में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी पंडित रमेश चंद शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में टौणी देवी खंड के विभिन्न स्कूलों के 205 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं । खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ मुख्यअतिथि ने झंडा फहराकर किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉक्टर रण सिंह ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को खेल खेल भावना से खेलना चाहिए ।खेल से बच्चों में आपसी भाईचारे व अनुशासन की भावना आनी चाहिए। मुख्य अतिथि महोदय ने इस मौके पर खिलाड़ियों को नशे से दूर रखने का आह्वान किया। यह प्रतियोगिता 14 से 16 सितंबर तक आयोजित होगी। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि महोदय ने स्थानीय पाठशाला पाठशाला को आज दोपहर का भोजन व 5100 देने की घोषणा की। स्थानीय गांव के निवासी श्री लश्करी राम ने अपनी तरफ से 12 हजार रूपये बच्चों को भोजन के लिए दिए । इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए शारीरिक शिक्षा अध्यापक, स्थानीय स्टाफ, एसएमसी सदस्य, पंचायत उप प्रधान और पूर्व एसएमसी प्रधान उपस्थित रहे।

रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876

 


Subscriber

172227

No. of Visitors

FastMail

भोपालः - मध्य प्रदेश में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी में आई कमी, टिकट देने से कतराते हैं सियासी दल     नई दिल्ली - वामपंथी संगठन नहीं दिखा सके दम, कुछ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट     मुजफ्फरपुर - दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, शराब पीने से जान जाने की जताई जा रही आशंका     अयोध्या - रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयार‍ियां तेज, गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा, भक्‍तों के ल‍िए खास इंतजाम     एटा - यूपी के लिए अच्छी खबर, बिजली का उत्पादन शुरू, 100 मेगावाट बिजली नोएडा ग्रिड को भेजी