हिमाचल प्रदेश ,जिला हमीरपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर के सौजन्य से वृत्त बगेहडा के आंगनबाड़ी केंद्र बीड़ खास मैं प्रधान रजनी वाला की अध्यक्षता में पोषण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वृत पर्यवेक्षक निशा ठाकुर द्वारा स्थानीय महिलाओं को पोषण के पांच सूत्रों के बारे में बताया गया कि 0 से 6 वर्ष के बच्चों गर्भवती व धात्री माताऑ तथा 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को इसमें शामिल किया गया है पोषण के पांच सूत्रों में बच्चों के गर्भावस्था से लेकर 2 वर्ष के 1000 दिन दिन पौष्टिक आहार एनीमिया की रोकथाम डायरिया प्रबंधन एवं स्वच्छता व साफ बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके साथ-साथ पंचायत कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय लोगों के बीच लोकल रेसिपी की प्रदर्शनी लगाकर सही पोषण देश रोशन का संदेश दिया गया तथा लोगों को बाल बालिका स्पर्धा के बारे में भी समझाया गया ताकि बच्चों का वजन तथा ऊंचाई लेकर जल्दी से जल्दी बच्चों के कुपोषण को पहचान कर उसे अति कुपोषित होने से बचाया जा सके इसके साथ-साथ स्थानीय महिलाओं को मोटे अनाजों से होने वाले फायदे भी बताए गए आंगनवाड़ी वर्कर श्रीमती अंजना शर्मा द्वारा लोगों को गरम तैयार पूरक पोषाहार लेने का आग्रह किया और लोगों को इसके फायदे भी बताए गए इस मौके पर पंचायत की अन्य कार्यकर्ताएं नीलम विजय तथा बिना जी भी उपस्थित रहे
अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
