हिमाचल प्रदेश , जिला हमीरपुर, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा बीड़ बगेहडा द्वारा जंगल बेरी मे एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक दौलत राम शर्मा ने नावार्ड के सौजन्य से बैंक की ऋण योजनाओं एन०आर०एल०एम० एवं किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री जनधन योजना ,सुरक्षा बीमा योजना, खातों को आधार से जोड़ना , ऋण की किस्तों का समय पर भुक्तान करना और कई अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया । उन्होंने शिविर में उपस्थित जन समूह से लोंगो को ऋण लेने के लिए प्रेरित करना एवम पैसे का सही उपयोग करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में शाखा की तरफ से राजेश कुमार,निमो देवी स्थानीय सहकारी सभा के सचिव व स्थानीय बैंक प्रतिनिधि श्री प्रदीप कुमार और संजीव कुमार व गांव की महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित रहे।
अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
