हिमाचल प्रदेश, ज़िला हमीरपुर, टाइगर एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट अवाहदेवी के द्वारा नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी के संचालक मास्टर डी.के. ने बताया कि अकादमी पिछले दो दशकों से बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सीखा रही है, ताकि उनका शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो सके। इसी कड़ी में अकादमी के द्वारा गत दिवस को नशे से आने वाली पीढ़ी को दूर रखने हेतु रैली का आयोजन किया गय। इस रैली में स्लोगनों एवं नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।रैली में राजकीय उच्च पाठशाला समीरपुर के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर सभी बच्चों ने नशे से दूर रहने एवं दूसरों को भी जागरूक करने का प्रण लिया।
अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
