जम्मू कश्मीर सुंदरबानी। के लोअर अप्पर भाजवल वार्ड नंबर 7 में स्थानीय लोगों का लंबे समय से मांग थी की लाइट की बहुत परेशानी के कारण स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे रात को अंधेरा होने के कारण बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही है। घरों में लाइट और पंखे फ्रिज कूलर आदि कुछ भी नहीं चल रहा था। लेकिन इतने दिनों के बाद प्रशासन ने उनकी आवाज सुनी और स्थानीय लोगों 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर दे दिया गया। डीडीसी राजेंद्र शर्मा ने ट्रांसफार्मर का शुभ आरंभ किया गया और स्थानीय लोगों को बधाई दी इस मौके पर सरपंच अनिल कुमार और पेंच जसपाल सिंह और स्थानीय लोगों मौजूद थे। राजिंदर सिंह रिपोर्टिंग इंचार्ज सुंदरबानी 151166762
