यूपी रामपुर। नजराना बेगम जो पहले कभी समाजसेवी में हुआ करती थी, आज शासन प्रशासन नजराना बेगम के मकान पर पहुंचा। हाई कोर्ट का आदेश लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए काफी पुलिस मौजूद रही, शासन-प्रशासन को देखकर नजराना बेगम की तबीयत खराब होने लगी और आत्महत्या का प्रयास करने लगी, जिसमें नजराना बेगम की हालत खराब होने से शासन-प्रशासन ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। नजराना बेगम को थानागंज क्षेत्र ऊंची चौपाल थाना गंज एसएचओ लव सिरोही अपनी टीम के साथ पहुंचे, एसडीएम नगर पालिका अपनी टीम के साथ ऊंची चौपाल पहुंचे। जब शासन प्रशासन को दिखा कि आत्महत्या करने का प्रयास किया गया तो नजराना बेगम को डिस्टिक हॉस्पिटल रामपुर ले जाया गया, अस्पताल में इलाज किया गया। थानागंज एसएचओ लव सिरोही पुलिस मौके पर पहुंच गई, नजराना बेगम की जान बच गई आइए सुनते हैं एसडीएम अवनीश कुमार की मुंह जुबानी

