यूपी जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइरीडीहा प्रसाद का पूरा निवासी बिष्णु यादव के पुत्र मोनू यादव कों काफ़ी दिनों बाद पुत्र पैदा होने पर उसके जन्मदिन के अवसर पर प्रीति भोज व कजरी का आयोजन किया गया। जिसमे केराकत से आए गायक कलाकार गुलाब यादव(सूरदास)व साथी और जिताराम यादव बिछलापुर के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। दोनों कलाकारों द्वारा रामायण महाभारत वेद पुराण से तरह तरह के मार्मिक दस्तान की प्रस्तुति कों सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। दोनों तरफ से सवाल जबाब का सिलसिला पूरी रात चलता रहा गायक कलाकार गुलाब यादव ने बताया कि दो वर्ष की आयु मे ही दोनों आँखो की रोशनी चली गईं उसके बाद भी गायन का कार्य करते है। सुरुवाती दिनों मे ढोलक बजाने का कार्य किया करते थे। बाद मे लेखक की प्रेरणा से बिरहा गाना सुरु किये फिर कजरी भी गाने लगे। राकेश कुमार डिस्टिक इनचार्ज जौनपुर 151106957

20230912094808904607540.mp4
20230912095721652313120.mp4
20230912100246952103374.mp4