राजस्थान खैरथल। खैरथल महावर भवन में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। मंडल महामंत्री एवं विधानसभा मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य जोड़ने और भाजपा की रीति नीति के बारे में बताना, साथ ही आगामी 21 सितंबर को किशनगढ बास विधानसभा में परिवर्तन संकल्प यात्रा के प्रवेश एवं 22 सितंबर को होने वाली सभा के बारे में बताना रहा। बबलू मेहता रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल खैरथल 151127410
20230910181316818841560.mp4
