यूपी,वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती,गौरा उपरवार,रामपुर,में निर्माता निर्देशक अविनाश त्रिपाठी व राहुल सेठ के संयोजन में एक भोजपुरी एल्बम निरहु के लव स्टोरी भाग 2 की शूटिंग की गई एल्बम के गीत पर कलाकार जमकर नाचते झूमते हुए नजर आए शूटिंग देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ लग गई थी। एलबम के मुख्य कलाकार वीरेन्द्र चौहान निरहू स्वेता यादव मनोज उपाध्याय झुमरू,विजय बहादुर यादव रहे एल्बम के गायक सुरेन्द्र सुगम,व सुरेन्द्र सागर है,कैमरामैन ज्ञान यादव संजय पटेल रहे जबकि मेकपमैन की भूमिका में मोनी राय रही। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686
