हिमाचल प्रदेश, हमीरपुर। टाइगर अकादमी ऑफ़ मार्शल आर्ट अवाहदेवी द्वारा एक दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 50 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी के संचालक मास्टर दिनेश कुमार ने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षुओं को जूडो, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग एवं कुश्ती के गुण सिखाए गए। अकादमी के ब्लैक बेल्टर आर्यन, रितिक और अंशिका ने 72 प्रदर्शन किया। इस शिविर में समीरपुर स्कूल के प्रशिक्षु विद्यार्थियों में आर्यन, शौर्य, साक्षी, शिवम, अंशिका, अंकिता, विनय, नवनीत, ईनाशा, अर्पिता, रिजवी, अरनव आदि ने भाग लिया।
अनूप कुमार, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
20230908133102368641876.mp4
