यूपी,आजमगढ़। जिला में थाना दीदारगंज के अंतर्गत ग्राम खरसहन खुर्द के अशोक यादव पिता का नाम स्वर्गीय राम शब्द यादव के कास्तकारी जमीन में वर्तमान प्रधान घनश्याम गौतम ने जबरन इंटरलॉकिंग लगते समय 24-8-2023 को दीदारगंज बाजार में प्रधान घनश्याम से कहा यह गलत है तो उसे वर्तमान ग्राम प्रधान और उसके पिता राजेंद्र गौतम वर्तमान प्रधान के पुत्र हिमांशु ने उसे लात घुसे और गाली देते हुए बाजार में उसको पिटाई किया मौके पर मौजूद लोगो ने उसे छुड़ाने पर प्रधान द्वारा उसे धमकी भी मिला इससे वह 26-8-2023 को संपूर्ण समाधान थाना दिवस पर उसने अपना प्रार्थना पत्र दिया जबकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। देखे खरसहन खुर्द से एरिया इंचार्ज धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
