बुंदेलखंड/ मड़ावरा बीते दिनों के दौरान रुक-रुक कर कोई बारिश से पानी को हाफ रही खरीफ की फसल उर्दू मूंगफली सोयाबीन मूंगफली मक्का ज्वार आदि को नया जीवन मिला। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। चूंकि कुछ दिनों के किसान फसलों की कटाई भी कर रहे थे। अत: कटी फसलों को नुकसान भी हुआ। और विगत दिनों से तेज धूप और भीषण गर्मी के कारण फसलों का बुरा हाल था। तेज धूप और गर्मी से पानी मांग रही थी। पानी को लेकर किसान अपने तरीके से तरह तरह के जतन कर रहे थे। किसानों ने फसलों की सिंचाई को नहर की मांग भी उठाई थी। तो अचानक से मंगलवार से बारिश भी होने लगी तो फसलों को मिला नया जीवन दान। मड़ावरा से रिपोर्टर इंचार्ज अमर सिंह की रिपोर्ट 151168536

