उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद। जिले के कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम मुड़गांव के बसंत सिंह पिता किन्दर सिंह को दिनांक 31/10/2013 को जोत चकबंदी आकर पत्र दिया गया था। तब से वह लगातार उक्त भूमि पर फ़सल उपजा कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे कुछ महीने पूर्व उन्होंने उक्त भूमि पर धान कि फ़सल लगाई थी जो पूर्णतः कच्ची थी परन्तु वर्तमान प्रधान व लेखपाल के द्वारा बिना जानकारी दिये उक्त भूमि पर खरी हरी धान कि फ़सल को जोत दिया जिससे बसंत सिंह काफ़ी चिंतित हैं उनका कहना है अगर उक्त भूमि को अगर वापस लेना था फसल के पकने के उपरांत वह बेदखल करते हमारी हरी फसल हमारी संतान के समान है फिर मेरी संतान को मारने अधिकार किसने दिया, मेरा कसूर सिर्फ ये है कि मैं वर्तमान प्रधान का समर्थन नहीं करता हूँ। मितेश कुमार सिन्हा डिस्टिक इनचार्ज फर्रुखाबाद 151045769
बाइट बसंत सिंह
