एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
कंप्यूटर माध्यम से होंगे JEE, NEET: जावड़ेकर
- 151045428 - SHRUTI DUBEY
0
0
30 Jul 2018 20:54 PM
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में बताया कि जेईई और एनईईटी परीक्षाओं का आयोजन सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट) के आधार पर होगा और परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से नहीं करवाई जाएगी. उन्होंने साफ किया कि एंट्रेस टेस्ट का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से नहीं होगा और लेकिन कम्प्यूटर पर लिखित परीक्षा होगी. इस स्थिति में उम्मीदवारों को पहले से डाउनलोड हो चुका प्रश्नपत्र मिलेगा और माउस के माध्यम से आंसर शीट में जवाब देने होंगे.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पहले साल में उम्मीदवारों को पेपर आंसर शीट से परीक्षा देने पर भी विचार कर रही है. उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. जावड़ेकर ने कहा कि जेईई और नीट में 24 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं. उसके अलावा राज्य सरकार भी कई परीक्षाओं का आयोजन करती है और करीब डेढ़ करोड़ उम्मीदवारों ऐसी परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं.