उ.प्र., गाजीपुर। बिरनु ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर मिश्रौली में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर दोपहर 12 बजे से पहले ही विद्यालय बंद कर अपने घर चले गए । जबकि 5 सितंबर को प्रतीक साल की भांति इस वर्ष में शिक्षक दिवस प्रत्येक विद्यालय में मनाया जा रहा है इस दौरान शिक्षक दिवस मनाने के बाद प्राथमिक विद्यालय माधोपुर मिश्रौली के प्रधानाध्यापक द्वारा 12:00 बजे तक बंद कर घर चले गए जब इसकी जानकारी क्षत्रिय पत्रकारों ने उनसे पूछा तो बताया कि आज शिक्षक दिवस है, इस वजह से दोपहर में ही विद्यालय बंद हो गया है। जब इस मामले को खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश दुबे से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा कि विद्यालय 2 बजे तक खुला है। जबकि अगर दोपहर तक विद्यालय बंद कर दिया गया है, तो जानकारी लेकर उचित कार्रवाई किया जाएगा। देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
बाईट - हेमंत राव बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ।
20230905170421107717666.mp4
20230905170507015275067.mp4

