3 सितंबर (आश शर्मा)
9 से 12 सितम्बर तक राजधानी दिल्ली के रास्ते कहीं रेल यात्रा पर जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए और अपनी ट्रेन कन्फर्म होने पर ही घर से निकलें। रेल विभाग ने जी-20 सम्मेलन के चलते उक्त चारों दिन कुल 207 गाड़ियों को रद्द रखने का निर्णय लिया है। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जी-20 सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं। सुरक्षा एवं ट्रैफिक के मद्देनजर इन 2 दिनों के दौरान राजधानी दिल्ली से गुजरने वाली कुल 207 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 15 रेलगाड़ियों को उनके आरजीनेट स्टेशन से न चलाते हुए किन्हीं अन्य स्टेशनों से रवाना किया जाएगा। 3 रेलगाड़ियों के ठहराव स्टेशनों में बदलाव किया गया है जिनमें छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रैस, फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रैस और जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर एक्सप्रैस शामिल हैं।विभाग के अधिकारियों के अनुसार 8 सितम्बर से 11 सितम्बर तक 70 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा जबकि 6 रेलगाड़ियों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। दिल्ली से आस-पास के शहरों तक जाने वाली 36 रेलगाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा।
