यूपी ललितपुर। कस्बा मड़ावरा में शुक्रवार को श्रीवास/रजक समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे समाज द्वारा दिनेश रजक को नगर अध्यक्ष मड़ावरा एवं देशराज रजक को नगर प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में 8 सितंबर को ब्लॉक एवं नगर की समितियों के पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण समारोह निश्चित किया है। कार्यक्रम को बृहद रूप से कार्य को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी समाज बंधुओं को उनके लिए दायित्व सौंपे गए साथ ही बताया गया कि सपथग्रहण समारोह के दौरान समाज के माते मुखियों व छात्रा छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। बैठक के अंत में रामदयाल रजक सतवांसा के मृतक होने पर शोक संबेदनाएं प्रकट की गई साथ ही ईश्वर से मृतक के परिवार को धैर्य धारण करने की कामना की गई। बैठक में दिनेश रजक, देशराज रजक, दरयाव, रामस्वरूप, मनोहर, धांधू, किशोरी लाल, हल्ले, प्रकाश, मनोहर, करन, फूलचंद, विशिष्ट अतिथि धनीराम रजक, मुख्य अतिथि भरत लाल आदि उपस्थित रहे। नवल एआई मड़ावरा 151164282
