यूपी मथुरा। वृंदावन एक ब्रिज क्षेत्र है जहां पर श्रद्धालुओं का बहुत ही आना-जाना लगा रहता है, इसी वजह से सांसद हेमा मालिनी जी के प्रोजेक्ट के तहत मथुरा से वृंदावन के लिए, रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इसमें किसी भी व्यापारी वर्ग को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए उनसे वार्ता की गई, जिसमें मौजूद रहे, जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा तथा डीआरएम रेलवे आगरा मंडल, आगरा महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में रेलवे एव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर मथुरा-वृंदावन रेल लाइन निर्माण संबंधी व्यापारियों तथा उद्योगपतियों से समस्याओं को सुना गया तथा सुझावों का आदान-प्रदान किया गया। तेज सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल मथुरा 151171144
20230901131415404682246.mp4

