मध्य प्रदेश उज्जैन। बड़नगर तहसील के अंतर्गत बड़नगर में उज्जैन बड़नगर जिले मे अवैध शराब के संबंध मे चलाये जा रहे, विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की सप्लाई की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसकी विश्वसनीय मुखबिरो से तस्दीक करायी गयी। तस्दीक सही पायी गयी। कार के चालक ने अपनी कार को वहीं खड़ी की एवं पुलिस को पीछे आता देखकर कार में चाबी छोड़कर कार से उतर कर भाग गया। कार कि तलाशी लेते कार कि डिक्की में 23 पेटी देशी प्लेन शराब मिली जिसकी कीमत करीबन 86,640/- रुपये है। अज्ञात आरोपी कि तलाश कि जा रही है। कमल चौहान स्टेटस इंचार्ज मध्य प्रदेश 151127612
बाइट महेंद्र सिंह परमार एसडीओपी बड़नगर

20230830170807647545021.mp4
20230830171013096466142.mp4