गोरखपुर की एम्स पुलिस ने भू-माफिया व जालसाज कमलेश यादव के साथी दीनानाथ को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी दीनानाथ कमलेश के लिए शुरू से ही काम करता था। वह उसके बराबर का हिस्सेदार था और जालसाजी की कमाई से ही वह ऑटो एजेंसी व गेस्ट हाउस का मालिक भी बन चुका है।जानकारी के मुताबिक, आरोपी दीनानाथ कुसम्ही बाजार का रहने वाला है। दीनानाथ ने कमलेश और मनोज के साथ मिलकर एक शख्स को कूटरचित दस्तावेज पर जमीन की रजिस्ट्री कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में जालसाजी करने का केस दर्ज कर लिया था। आरोपी कमलेश और मनोज को पुलिस ने जेल भेजा था और आरोपी दीनानाथ फरार चल रहा थाचौरीचौरा पुलिस ने जालसाजी से जमीन बैनामा कराने व रुपये हड़पने के आरोपी विशंभर यादव निवासी विशुनपुर खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी विशंभर यादव लोगों के जमीन को चिह्नित करके उनके जमीनों को दिखावा करके ज्यादा कीमत लगाकर खरीदने का दावा करता था। फिर उन्हें फर्जी चेक देकर सारे रुपये हड़प लेता था। इस पर चार जालसाजी का केस दर्ज था।
एक ही जमीन का दो बार कर दिया बैनामा, गिरफ्तार
गोला। पुलिस ने उरुवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी संगम यादव को गिरफ्तार कर लिया। उस पर एक ही जमीन को जालसाजी कर दोबारा बैनामा करने का आरोप है।थानेदार धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि उरुवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी संगम यादव ने वर्ष 2022 में भवानीपुर स्थित अपनी सवा पांच डिस्मिल जमीन कुरावल गांव निवासी हरिवंश यादव को बेच दिया था। उसके बाद जालसाजी कर जमीन अपने नाम करा लिया और साल भर बाद उसी जमीन को अपने गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया। इसके बाद हरिवंश यादव ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया
