उत्तराखंड उधम सिंह नगर। के केलाखेड़ा में लगातार हो रही बारिश के चलते आसमानी आफ़त से बीती रात्रि केलाखेड़ा में 10:00 बजे एक मकान गिर गया। वहीं सूचना मिलने पर पटवारी कुशाल सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने मौका मुआयना कर बताया, कि मानक के अनुसार जो भी माल की हानि हुई है उसका सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा। वहीं केलाखेड़ा अध्यक्ष अकरम खान भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने बताया कि केलाखेड़ा में वार्ड नंबर 4 मैं शौकीन जहां का मकान गिर गया है तो जिसमें खाने-पीने का सामान इस मकान में मौजूद था और काफी नुकसान हुआ है वहीं अध्यक्ष अकरम खां ने बताया कि इसकी सूचना एसडीम महोदय को दे दी गई है जल्दी संज्ञान लिया जाएगा और जो मानक के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। विक्की सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज उधम सिंह नगर 151127516
20230824122118325178060.mp4
20230824122200976844357.mp4
20230824122225791648700.mp4
