यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया कला में ऐपवा संग कई संगठनों ने नगर में हुए किशोरी मौत कांड की सीबीआई जांच करने की मांग तथा मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।किशोरी की संदिग्ध दशा हुई मौत के संबंध में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा के जिलाध्यक्ष आरती राय, संग एसी एटी के प्रदेश सचिव लल्लन प्रसाद गोंड, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष जसवंत,बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमाल अहमद ने मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप कर मुख्य मंत्री से पलिया में हुए हत्या कांड की नाबालिग लड़की जो व्यापारी के वहां काम करती थी उसकी मौत व्यापारी के घर में हुई उसकी मौत कैसे हुई तथा सीबीआई जांच जरूरी है पीड़ित परिवार व उसके साथियों को लगातार धमकाया जा रहा है एवं लालच दिया जा रहा है।तथा प्रशासन इनकी सुरक्षा की गारंटी दे तथा मकान में लगें सीसी टीवी कैमरे की फोटो निकाली जाएं तथा निष्पक्ष जांच किया जाए जिससे नाबालिग लड़की को न्याय मिल सकें।
