मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों को बड़ी राहत देते हुए इन वर्करों का बकाया वेतन तुरंत देने के आदेश किए हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं के बकाया वेतन के भुगतान के लिए 3.09 करोड़ रुपए जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब बाल परिषद द्वारा चलाए जा रहे 3 ब्लॉक बठिंडा, तरसिक्का (अमृतसर) और सिधवां बेट (लुधियाना) में कार्यरत कर्मचारियों और वर्करों व हैल्परों को पिछले साल अक्तूबर से बकाया वेतन तुरंत देने का आदेश दिया गया है।
