बिहार दरभंगा। पाकिस्तान की सीमा हैदर की प्रेम कहानी की तरह नेपाल की एक महिला दो बच्चों और अपने पति को छोड़कर रक्सौल में कार्यरत बैंककर्मी से दिल लगा लिया। दोनों की शादी के करीब आठ साल बाद जब पति गायब हुआ तो वह बैंक से मिले स्थायी पते पर दरभंगा पहुंची तो दंग रह गई। उसे पता चला कि जिससे उसने नेपाल में शादी की थी। उसकी यहां भी एक पत्नी है। उस शख्स की आठ साल पहले कोर्ट में लव मैरेज शादी हो चुकी है और अब वह दो बच्चों का बाप भी है। इसके बाद घर पर हंगामा शुरू हो गया। मकान मालिक ने घर से परिवार को बाहर कर दिया। उधर दोनों से शादी करने वाला गोविंद फरार है। दरअसल दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास रहने वाला गोविन्द कुमार एक निजी बैंक में काम करता है। गोविन्द ने आठ साल पहले प्रेरणा नाम की लड़की से प्रेम विवाह दरभंगा कोर्ट में किया था। जिसको अपने माता पिता के साथ दरभंगा में रखे हुए था। वही गोविन्द का बैक ने रक्सौल तबादला कर दिया। जो भारत-नेपाल का बॉर्डर इलाका है। नौकरी के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से गोविन्द और संगीता की दोस्ती बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया। इधर संगीता पहले से शादीशुदा थी। लेकिन पति के बीमारी से परेशान संगीता ने गोविन्द से शादी करने का निर्णय लिया। फिर संगीता ने दोनों बच्चों और पति को छोड़ कर गोविंद से मंदिर में शादी कर ली। जिसकी तस्वीर संगीता ने सबुत के तौर पर दिखाया। रमेश कुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दरभंगा 151128040
Byte -------
संगीता कुमारी, नेपाल से आई महिला
प्रेरणा कुमारी, गोविंदा की पहली पत्नी
