वाराणसी। श्याम जी गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया की हमारे अधिकृत डीलर श्यामा मोटर्स पड़ाव चौराहा पर कस्टमर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे हमारे टीवीएस मोटर कम्पनी के मैनेजर प्रशांत यादव की उपस्थिती में गाड़ी के बारे में बताया गया और आने वाली नई इलेक्ट्रीक ऑटो के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठान के निदेशक श्याम जी गुप्ता, प्रबंधक दीपक यादव, सर्विस प्रबंधक अशिष साहु एवं उपप्रबंधक अनील यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रशांत यादव के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया और बीएस-06, ओबिडी -02 गाड़ियों के में बताया गया। श्यामा मोटर्स पर टीवीएस थ्री व्हीकल गाड़ियों की समस्त रेन्ज उपलब्ध हैं तथा आप वाराणसी, मीरजापुर एवं व्यास बाग तरना में शो रूम उपलब्ध है। टीवीएस -3 व्हील्स गाड़ियों में (साइलेंट इंजन), (आई टच ), (आई .एस .जी.) की सुविधा एवं मजबूत चैसिस है तथा सभी गाड़िया बहेतरीन माइलेज एवं पिकप के लिए कस्टमर की पहली पसंद बन गया है। हमारे यहाँ किसी एवं सरकारी बैंक से पाईनेस की सुविधा है।
