योगी राज में दबंगों की खुले आम दबंगई
यूपी हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर भले ही योगी राज में बड़े स्तर पर गुंडों माफियाओं बदमाशों पर लगाम कसी जा रही हो
मगर छोटे छोटे बहुत ऐसे दबंग प्रवृति के लोग आज भी समाज में ऐसे है जो आम जनमानस को परेशान करते ही रहते है
या तो उनके आगे समर्पण कर दो। या फिर उनके खिलाफ आवाज उठाओ। अब जब आवाज उठाने को चलो तो खुद को धमकी मिल जाती है। अब ऐसे में कोई करें भी तो क्या करें
ऐसा ही एक मामला जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरखा से सामने आया है। जहां पेशे से एक व्यक्ति पत्रकार है, उसका पत्रकार होना कुछ लोगों को नहीं भा रहा है। क्योंकि वह सच का साथ देता है। अब ऐसे में बदरखा गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व उसे आए दिन धमकी देते रहते है। बीते कुछ दिन पहले पत्रकार के परिवार के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी
उसके बाद फिर एक बार वो लोग पीड़ित पत्रकार को बेवजह उल्टी सीधी टिप्पणी करते रहते है
रास्ते में निकलना मुश्किल कर दिया है। पत्रकार को बेवजह बदनाम करने के लिए उस पर कुछ लोगों से झूठा मुकदमा लिखवाने की भी साजिश रच रहे है। अब ऐसे में पीड़ित पत्रकार करें भी तो क्या करें। वहीं अब पत्रकार ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है। यदि कलम को सच लिखने से ऐसे ही दबाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब यहां गुंडों माफियाओं और बदमाशों की मनमानी चलेगी। अब जब पीड़ित ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है तो अब यही देखने वाली बात दिलचस्प होगी कि शासन प्रशासन अपराधियों पर कब लगाम का कसेगा जाबिर अली डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज हापुड़ 151044786
