राजस्थान खैरथल। तिजारा, जन अभियोग निराकरण विभाग, जयपुर के अनुसार जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की पालना में जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय भवन, खैरथल में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था में जिला मुख्यालय पर नियुक्त जिला नोडल अधिकारी एवं जिले के उपखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया जिले की प्रथम जनसुनवाई में लोगों की भीड़ देखने को मिली मौके पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कार्य जल्द करने के निर्देश। बबलू सिंह रिपोर्टिंग इंचार्ज खैरथल 151127410
20230817165303838808288.mp4
20230817165323651650224.mp4
20230817165413883847888.mp4
