महाराष्ट्र, भंडारा। मोयल के सीएमडी श्री सक्सेना साहब द्वारा चिकला माईन में ध्वजारोहण किया गया। 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में चिखला माइन में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सीएमडी श्री अजीत जी सक्सेना ने ध्वजारोहण किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर लिया। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री सक्सेना जी ने मोइल के अभी तक के उत्पादन के प्रदर्शन पर अपनी संतुष्टि जताई, विभिन्न विषयों पर बोलते हुए उन्होंने सर्वांगीण विकास के ऊपर जोड़ दिया और मोइल से जुड़े हुए व्यक्ति से यह आह्वान किया कि वह अपना यथासंभव योगदान सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित करें इस प्रकार कंपनी एवं देश की प्रगति एवं मजबूती प्रशस्त होगा। संवाददाता के पूछे गए सवालो के जवाब में उन्होंने विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।एम्प्लॉयमेंट जनरेशन, रिन्यूएबल एनर्जी ,एम्प्लाइज सेफ्टी , CSR आदि विषयों पर उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से अपने विचार व्यक्त किये। देखे महाराष्ट्र से स्टेट इंचार्ज जितेंद्र केदारनाथ पांडेय कि रिपोर्ट
20230815162820862186831.mp4
202308151628409898442.mp4
20230815162902598142753.mp4
20230815162917989644744.mp4

20230815163025483421265.mp4
