बलिया जिले नगर पंचायत सहतवार में तुरैहा समाज के द्वारा सब्जी मंडी में शहीद दिवस मनाया गया शहीद नकलु तुरैहा को ब्रिटिश पुलिस में मधुबनी थाना बिहार में तिरंगा फहराते हुए सन1942 मे14 अगस्त को गोली मार दिया गया तब से तुरैया समाज के लोग 14 अगस्त को शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं शहादत दिवस मे उपस्थित व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी भारतीय चेतना समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश तुरैया, सतदेव तुरहा मुंशी तुराहा रामप्रवेश, वीरेंद्र, ने शहादत नकलु तुरैहा रहके पुष्प अर्पित कर शहादत दिवस सभा मनाया गया
