महाराष्ट्र तुमसर। आज तुमसर स्थित संताजी सभागृह मे हर वर्ष की तरह पूर्व विधायक श्री अनिल फत्तुजी बावनकर जी आपने पिताश्री स्वर्गीय श्री फत्तुजी बावनकर स्मृती मे कार्यक्रम आयोजित किये। इस कार्यक्रम मे तुमसर एवं मोहाडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी विद्यालय के दसवी और बारहवीं मे उत्तम अंक लेकर उत्तीर्ण विद्यार्थीयों का सत्कार किया गया। इस आयोजन मे प्रमुख उपस्थिती निलेश ब्राह्मे, ठाणेदार तुमसर पोलीस स्टेशन एवं शहर के मान्यवर की थी। सभी विद्यार्थी को उज्वल भविष्य की बधाई देते हुए, उनका सन्मान किया गया एवं आप भारत का भविष्य हो ऐसे ही पढो और आगे बढो ऐसा संदेश दिया गया। जीतेन्द्र केदारनाथ पाण्डेय स्टेट इंचार्ज महाराष्ट्र 151144426
20230812135512397411505.mp4
