यूपी गाजीपुर। जहां सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में हजारों की संख्या में सरजू पांडेय पार्क कचहरी में पहुंचे अरूणवादी समर्थकों, जो शुभचिंतकों द्वारा क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बटुक नारायण मिश्र व संचालन महामंत्री मीडिया प्रभारी गौतम मिश्रा एडवोकेट ने किया। सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा कार्यक्रम भारत स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद हुए, जवानों को श्रद्धांजलि देने एवं भारत की एकता अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा के लिए, संकल्प लेने हेतु आयोजित किया गया था। संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर नेता अरुण कुमार सिंह ने उपस्थित विशाल जनसमूह को भारत की एकता अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा हेतु भुजाएं आगे करके संकल्प दिलाया एवं सभा को संबोधित करते हुए, 9 अगस्त क्रांति दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन ही अहिंसा के पुजारी, शांति के प्रचारक महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं कार्यक्रम स्थल पर रखी महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से सुरेश सिंह एडवोकेट, धीरेन्द्र सिंह एडवोकेट, राजकुमार सिंह, रिजवानुल खां, राजेन्द्र गिरी, अरविंद सिंह, रामशब्द सिंह, लोहा सिंह शामिल रहे। सुजीत कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज गाजीपुर 151164525
बाईट - अरूण सिंह (पूर्व चेयरमैन) जिला सहकारी बैंक गाजीपुर ।
20230809220736927512674.mp4
2023080922074570951021.mp4

20230809220817950234463.mp4