पंजाब। जिला मोगा टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग दिनेश कटारिया महासचिव पंजाब की अध्यक्षता में क्वालिटी टेंट हाउस मोगा मे हुई।जिसमें दिल्ली में होने वाली 25,26,27,28 आकार 23 प्रदर्शनी मैं जाने के बारे में मीटिंग हुई और पंजाब के हर जिले के टेंट हाउस , कैटरिंग,पैलेस ,होटल और डेकोरेशन करने वाले लोगों को आमंत्रित किया।दिल्ली में होने वाली प्रदर्शनी में 800 से ज्यादा दुकाने लगेंगे इन दुकानों में हर प्रकार का समान उपलब्ध होगा जैसे की टेंट का समान क्रोकरी ,चेयर, टेबल ,पंडाल ,कारपेट, दरी ,फ्लावर डेकोरेशन ,लाइटिंग ,कूलर,पंखे,डीजे ,वोकीटोकी हर तरह का सामान उपलब्ध होगा।यह प्रदर्शनी दिल्ली में एकपो मार्ट ग्रेट नोएडा मैं लगेगी।इस मीटिंग में विशेष तौर पर रमेश कटारिया सरपरस्त, सुखपाल सिंह गिल पंजाब प्रधान ,दिनेश कटारिया महासचिव,रणबीर सिंह राणा उपाध्यक्ष ,विशाल अरोड़ा उपाध्यक्ष ,लखबीर सिंह उपाध्यक्ष ,जोरावर सिंह सेकटरी,बलविंदर सिंह सेकटरी,गुरसेवक सिंह गोरी मेंबर ,संदीप सिंह मेंबर आदि हाजिर थे
