यूपी पीलीभीत। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुर्जनपुर कला से 8 अगस्त से रोडवेज बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी देखने को मिली ट्रेन बंद होने के बाद 94 गांव की जनता को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता था, क्षेत्र की जनता को तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक का सफर करना पड़ता था जिनका गांव से मात्र डग्गामार वाहन ही एक सहारा था। लोग जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहन से सफर करते थे, डग्गामार वाहन से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी। गांव के कुछ सम्मानित व्यक्ति मंजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य नसीमुद्दीन, पूर्व प्रधान उवेद बैग ने प्रश्न परिहार के द्वारा आरटीओ साहब से बात करके वाहन समस्या के लिए अवगत कराया था बाद में लोगों ने बरेली मंडलायुक्त से बात की बहन समस्या को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों ने बस सेवा शुरू करने का आदेश दे दिया। 8 अगस्त से रोडवेज बस सेवा गांव दुर्जनपुर कल से शुरू हो गई. जिसका उद्घाटन मंजीत सिंह ने फीता काटकर किया और लोगों में मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की। बस दुर्जनपुर कला से सुबह चलकर पजाबा सोंधा मनहरिया फतेहपुर सिंहपुर गढ़वा होते हुए, पीलीभीत तक चलेगी और शाम इसी रोड से वापस होगी। इस मौके पर मंजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य नसीमुद्दीन, पूर्व प्रधान उवेद बैग सहित बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे। मोहम्मद आजाद रिपोर्टिंग इंचार्ज सेहरामऊ 151041663
20230808110528317403746.mp4
20230808110619191763672.mp4
